केपटाउन। पहले टेस्ट में मिली करारी हार से सबक लेते हुए भारत ने दूसरे टेस्ट में दमदार वापसी का मौका मिला, जो बल्लेबाजों ने गंवा दिया। भारतीय टीम महज 153 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया ने अपने अंतिम 6 विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए। भारत केवल 98 रनों की बढ़त ले सका। टीम इंडिया भी केवल 35 ओवर ही खेल पाई। भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से बर्गर, एनगिडी और रबाडा ने 3-3 विकेट लिए। दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही 20 विकेट गिर गए और दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी आ गई।
इससे पहले दूसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को सिर्फ 55 रन ही समेट दिया। भारत के खिलाफ मेजबान टीम अपने सबसे छोटे स्कोर पर आउट हुई। केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका मात्र 23.2 ओवर ही बैटिंग कर सकी। भारत से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका काइल वेरियन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। बाकी बैटर्स 6 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके। भारत से जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले। पहली पारी में भारत से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। उन्होंने ऐडन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जॉर्जी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन और मार्को यानसन को पवेलियन भेजा।
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा को मौका दिया। जडेजा पहले टेस्ट में इंजरी के कारण नहीं खेल सके थे। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिला लेकिन वह बैट और बॉल दोनों से प्रभाव नहीं छोड़ सके। जडेजा पहला टेस्ट खत्म होने के बाद ही टीम के साथ प्रैक्टिस करते नजर आए। फिटनेस साबित करने के बाद उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिल गया।
साउथ अफ्रीका के रेगुलर कप्तान टेम्बा बावुमा इंजरी के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके। उनकी जगह टीम में ट्रिस्टन स्टब्स मौका मिला। तेज गेंदबाज जेराल्ड कूट्जी भी इंजर्ड हो गए, उनकी जगह लुंगी एनगिडी प्लेइंग-11 में शामिल किए गए। वहीं कीगन पीटरसन की जगह केशव महाराज टीम में आए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।
साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।