तारोबा। भारत ने तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर सीरीज 2-1 अपने नाम कर ली. कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने खुद को इस सीरीज से बाहर रखा था. इस मैच में काफी समय से खामोश चल रहे शुभमन गिल का बल्ले ने जादू दिखाया. गिल ने 92 गेंद में 85 रन बनाये। गिल के साथ ईशान किशन 63 गेंदों में 77 रन की पारी खेली. दोनो ने मिलकर 143 रन की साझेदारी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाये.
संजू सैमसन ने 41 गेंद में 51 रन बनाकर टीम को मजबूती दी. इसके साथ ही कप्तान हार्दिक पंड्या ने 52 गेंद में पांच छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाये.
जवाब में कैरेबियाई टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर आउट हो गई. मुकेश कुमार ने सात ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिये. वेस्टइंडीज के लिये गुडाकेश मोती ने नाबाद 39 और अलजारी जोसेफ ने 26 रन बनाये और नौवें विकेट के लिये 55 रन जोड़े. शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की टीम को धराशीय कर दिया. जयदेव उनादकट को एक और कुलदीप यादव को दो विकेट मिले.
भारतीय टीम में कई समय से फार्म से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला ने आज भी खास जादू नही किया. वे 35 रन बनाकर आउट हो गए और टी20 वाला फॉर्म वनडे में दिखाने में नाकाम रहे.