Sunday, March 30, 2025
HomeParliament SessionINDIA गठबंधन के नेताओं ने की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात,...

INDIA गठबंधन के नेताओं ने की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात, उठाया राहुल को बोलने का मौका नहीं मिलने का मुद्दा

INDIA गठबंधन के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं मिलने पर चिंता जताई। कांग्रेस, सपा, तृणमूल, द्रमुक और राजद समेत कई विपक्षी दलों के सांसदों ने इस मुद्दे पर बिरला को पत्र सौंपा।

Rahul Gandhi News: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं मिलने को लेकर अपनी सामूहिक चिंता से उन्हें अवगत कराया. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राजद और कई अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को सदन में बिरला द्वारा राहुल गांधी के संदर्भ में की गई टिप्पणी की पृष्ठभूमि में उनसे मुलाकात की और उन्हें एक पत्र भी सौंपा.

लोकसभा अध्यक्ष ने दी थी अच्छे आचरण की नसीहत

लोकसभा अध्यक्ष ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से कहा था कि वह नियमों और सदन की मर्यादा के अनुरूप आचरण करें. इसके बाद राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है और उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा.

बिरला ने शून्यकाल के बाद कहा था, ”कई पिता-पुत्री, माता-बेटी और पति-पत्नी इस सदन के सदस्य रहे हैं और इसी परिप्रेक्ष्य में नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वह सदन के नियमों और परंपराओं के अनुरूप आचरण करेंगे.’’

मुलाकात के बाद बोले गौरव गोगोई

लोकसभा अध्यक्ष से गुरुवार को विपक्षी दलों के नेताओं की मुलाकात के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पत्रकारों से कहा, ”आज ‘इंडिया’ गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल शून्यकाल के समय लोकसभा अध्यक्ष से मिला. उस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस, सपा, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राजद और कई अन्य दल के नेता शामिल थे. हमने एक पत्र भी सौंपा है. हमने सामूहिक चिंता और दुख उनके समक्ष रखा कि किस प्रकार से सत्तापक्ष की ओर से सदन की परंपरा और नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.”

किस विषय और किस पल को लेकर था अध्यक्ष का बयान ?

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता ने कहा, ”हमने यह मुद्दा उठाया कि कल अध्यक्ष ने सदन में एक बयान पढ़ा. वह किस विषय और किस पल का उल्लेख कर रहे थे, वह स्पष्ट नहीं था. लेकिन बाहर हमने देखा कि उनके वाक्य का राजनीतिकरण हुआ और दुष्प्रचार किया गया. हमने इस बारे में उन्हें बताया. उनका कहना था कि विपक्षी नेताओं ने अध्यक्ष को इस चिंता से अवगत कराया कि जब नेता प्रतिपक्ष सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्हें बोलने नहीं दिया गया.

इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में उत्तरी हवाओं के असर से होगी तापमान में गिरावट, इस शहर में 41 डिग्री के पार पहुंचा पारा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments