Thursday, December 19, 2024
HomeLoksabha Election 2024INDIA गठबंधन की महारैली में बोले Akhilesh Yadav,कहा-'भाजपा ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा...

INDIA गठबंधन की महारैली में बोले Akhilesh Yadav,कहा-‘भाजपा ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी’

नई दिल्ली/लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ”ब्रह्मांड में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाली पार्टी ” करार देते हुए रविवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पूरी दुनिया में भाजपा की ”थू-थू हो रही है.”

”ब्रह्मांड में इतना झूठ किसी ने नहीं बोला होगा”

अखिलेश यादव ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘अगर हम आंकड़े निकलेंगे तो ब्रह्मांड में इतना झूठ किसी ने नहीं बोला होगा, जितना भाजपा ने बोला है.उन्होंने एक सवाल पर कहा,”अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करने से भाजपा की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है.यह तो साबित हो गया कि सरकार जो चाहे वह कर सकती है.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल चले गए.अरविंद केजरीवाल जेल चले गए.विपक्ष के सब लोगों पर आरोप हैं लेकिन वह भारतीय जनता पार्टी जो उत्तर प्रदेश को लूट रही है, भ्रष्टाचार कर रही है क्या उसके खिलाफ कोई कार्रवाई होगी?”

दिल्ली आबकारी नीति संबंधी कथित घोटाले के मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर अमेरिका और जर्मनी ने टिप्पणी की थी.उसके बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने भी एक बयान दिया था.

अमेरिका के विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने हाल में कहा था कि उनका देश अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की रिपोर्ट पर बारीकी से नजर रख रहा है और वह एक निष्पक्ष कानूनी प्रक्रिया को बढ़ावा देता है.वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि उम्मीद है कि भारत में अन्य लोकतांत्रिक देश की तरह राजनीतिक और नागरिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे और हर कोई स्वतंत्र एवं निष्पक्ष माहौल में मतदान करने में सक्षम होगा.

दिल्ली शराब नीति संबंधी कथित घोटाले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के करीब एक साल बाद केजरीवाल को 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments