Thursday, October 30, 2025
HomePush NotificationIND W vs AUS W Semi-Final : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया...

IND W vs AUS W Semi-Final : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 339 रनों का टारगेट, लिचफील्ड ने ठोका शतक, पेरी-गार्डनर ने भी जड़ी फिफ्टी

IND W vs AUS W Semi-Final : नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 339 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से फीबी लिचफील्ड ने शानदार 119 रन की पारी खेली, जबकि एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन जोड़े। इन तीनों बल्लेबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।

भारतीय गेंदबाजों में स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली। इसके अलावा दो बल्लेबाज रनआउट भी हुईं। अब भारत के सामने फाइनल में जगह बनाने के लिए 339 रन का कठिन लक्ष्य है। आज के मुकाबले की विजेता टीम 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल खेलेगी। दर्शकों को अब एक हाई-वोल्टेज रन चेज देखने की उम्मीद है।

आस्ट्रेलिया की पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। कप्तान एलिसा हीली मात्र 5 रन बनाकर जल्दी आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद फीबी लिचफील्ड और एलिस पेरी ने शानदार साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। लिचफील्ड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 77 गेंदों में शानदार 119 रन ठोके, जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। वहीं, पेरी ने अनुभवी पारी खेलते हुए 77 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से उबरकर स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।

भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में वापसी की। अमनजोत कौर ने लिचफील्ड को बोल्ड कर बड़ी सफलता दिलाई, जबकि श्री चरणी ने बेथ मूनी (24) और सदरलैंड को आउट कर भारत को राहत दी। राधा यादव ने एलिस पेरी को पवेलियन भेजा, और मैकग्रा रन आउट हुईं। अंत में एश्ले गार्डनर ने तेज़तर्रार 63 रन की पारी खेलकर स्कोर को मजबूत किया। हालांकि, पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 338 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के सामने अब फाइनल में जगह बनाने के लिए 339 रन का लक्ष्य है।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, किम गार्थ, सोफी मोलिनिक्स, अलाना किंग और मेगन शट।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular