Sunday, February 2, 2025
HomeNational Newsचैम्पियन का ताज बरकरार : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट...

चैम्पियन का ताज बरकरार : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर महिला अंडर-19 टी 20 विश्व कप का खिताब जीता

कुआलालंपुर। भारत की बेटियों ने रविवार को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में शान से तिरंगा लहराया। उस तिरंगे की चमक भारत में भी बिखरी। गत वर्ष रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका परास्त कर विश्व कप जीतने जैसा करिश्मा फिर दोहराया गया। भारत की अंडर-19 की बेटियों ने फाइनल में यहां भी दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार आईसीसी टी-20 विश्व कप का खिताब जीता। गत चैम्पियन के रूप में उतरी टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट में विश्व विजेता की तरह खेली और सभी टीमों को एकतरफा मैचों में हराया। खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को भी बुरी तरह से पराजित किया।

दक्षिण अफ्रीका के 83 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 52 गेंद शेष रहते 11.2 ओवर में एक विकेट पर 84 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। गोंगाडी त्रिशा 33 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं। सानिका चाल्के ने भी 22 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली। इससे पहले त्रिशा (15 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 82 रन पर सिमट गई।

पारुनिका सिसोदिया (छह रन पर दो विकेट), आयुषी शुक्ला (नौ रन पर दो विकेट) और वैष्णवी शर्मा (23 रन पर दो विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी तरफ से माइकी वान वूर्स्ट (23) शीर्ष स्कोरर रहीं। टीम की सिर्फ चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंच पाईं जबकि चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं। भारत ने 2023 में फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहले आईसीसी महिला अंडर-19 टी 20 विश्व कप का खिताब भी जीता था।

जी. त्रिशा रहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अवॉर्ड पिता को किया समर्पित

भारत की खिलाड़ी गोंगाडी त्रिशा पूरे टूर्नामेंट में सभी टीमों पर अकेली भारी पड़ीं। बैंटिंग के साथ उन्होंने बॉलिंग में भी प्रतिद्वंदियों के छक्के छुड़ा दिए। त्रिशा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं। उन्होंने अपना अवॉर्ड पिता को डेडिकेट किया। उसने टूर्नामेंट में 309 रन बनाए और 7 विकेट झटके। वे टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर भी रहीं।

टूर्नामेंट में भारत ने सभी 6 मैच जीते

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में सभी 6 मैच जीते। टीम ने ग्रुप ए में वेस्टइंडीज को 9 विकेट, मलेशिया को 10 विकेट और श्रीलंका को 60 रन से हराया। फिर सुपर-6 में बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट और स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रन से जीत दर्ज की। टीम ने पिछली बार की रनर-अप इंग्लैंड को 9 विकेट से सेमीफाइनल भी हराया। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने ग्रुप सी के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर फिनिश किया। टीम ने न्यूजीलैंड को 22 रन, समोआ को 10 विकेट और नाइजीरिया को 41 रन से हराया। फिर सुपर-6 में आयरलैंड पर 7 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि अमेरिका के खिलाफ आखिरी लीग मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 11 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से हराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments