IND vs SA: भारतीय कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में गर्दन में मोच आने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. गिल ने सिर्फ 3 गेंदें खेलीं, जिसके बाद चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
शुभमन गिल के कैसे लगी चोट
दरअसल, शुभमन गिल ने हार्मर को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका मारा, लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन में जकड़न पैदा हो गई. फिजियो तुरंत ही मैदान पर पहुंचे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 35वें ओवर में घटी.

BCCI ने शुभमन गिल को लेकर अपडेट
कप्तान शुभमन गिल को लेकर BCCI की तरफ अपडेट कर दिया है. बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. उनके खेलने पर फैसला उनकी रिकवरी की प्रगति के आधार पर लिया जाएगा।
🚨 Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 15, 2025
Shubman Gill has a neck spasm and is being monitored by the BCCI medical team. A decision on his participation today will be taken as per his progress.
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ivd9LVsvZj
लंच तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 138 रन बनाए
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 159 रन के जवाब में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच तक अपनी पहली पारी में 4विकेट पर 138 रन बनाए. टीम इंडिया ने सुबह 1 विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया. केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज वापसी करने में सफल रहे. राहुल और वॉशिंगटन ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. उन्होंने डिफेंस में मजबूती दिखाई और टर्न लेती गेंदों के खिलाफ संयम बनाए रखा.

ये भी पढ़ें: Srinagar Nowgam Blast: नौगाम पुलिस थाने में कैसे हुआ ब्लास्ट ? गृह मंत्रालय ने बताई वजह




