Saturday, November 15, 2025
HomePush NotificationIND vs SA: टीम इंडिया की बढ़ी चिंता, कप्तान शुभभन गिल रिटायर्ड...

IND vs SA: टीम इंडिया की बढ़ी चिंता, कप्तान शुभभन गिल रिटायर्ड हर्ट होकर गए मैदान से बाहर, आगे खेलेंगे या नहीं, BCCI ने दिया अपडेट

IND vs SA: पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की चिंता बढ़ गई जब कप्तान शुभमन गिल गर्दन में मोच लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ गए। साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते हुए बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर चौका तो लगाया, लेकिन इसी दौरान उनकी गर्दन में तेज जकड़न हुई। फिजियो की जांच के बाद गिल को पवेलियन लौटना पड़ा।

IND vs SA: भारतीय कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में गर्दन में मोच आने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. गिल ने सिर्फ 3 गेंदें खेलीं, जिसके बाद चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.

शुभमन गिल के कैसे लगी चोट

दरअसल, शुभमन गिल ने हार्मर को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका मारा, लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन में जकड़न पैदा हो गई. फिजियो तुरंत ही मैदान पर पहुंचे लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक के बाद 35वें ओवर में घटी.

BCCI ने शुभमन गिल को लेकर अपडेट

कप्तान शुभमन गिल को लेकर BCCI की तरफ अपडेट कर दिया है. बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. उनके खेलने पर फैसला उनकी रिकवरी की प्रगति के आधार पर लिया जाएगा।

लंच तक भारत ने 4 विकेट गंवाकर 138 रन बनाए

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 159 रन के जवाब में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच तक अपनी पहली पारी में 4विकेट पर 138 रन बनाए. टीम इंडिया ने सुबह 1 विकेट पर 37 रन से आगे खेलना शुरू किया. केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज वापसी करने में सफल रहे. राहुल और वॉशिंगटन ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. उन्होंने डिफेंस में मजबूती दिखाई और टर्न लेती गेंदों के खिलाफ संयम बनाए रखा.

ये भी पढ़ें: Srinagar Nowgam Blast: नौगाम पुलिस थाने में कैसे हुआ ब्लास्ट ? गृह मंत्रालय ने बताई वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular