IND vs SA 2nd Test Match : गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका को 288 रन की जबरदस्त बढ़त मिली। टीम ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं और बढ़त 300 हो गई है। रियान रिकेल्टन और ऐडन मार्करम क्रीज पर हैं।
साउथ अफ्रीका की तरफ से ज्यादा ज्यादा विकेट मार्को यानसन ने लिए है। उन्हीं की खतरनाक बॉलिंग ने भारत को हार की तरफ धकैल दिया है। होम टीम से यशस्वी जायसवाल ने 58 और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए। सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने 9/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। 95 रन तक टीम ने 2 ही विकेट गंवाए थे, लेकिन ओपनर्स के विकेट के बाद 122 तक टीम ने 7 विकेट गंवा दिए। सुंदर और कुलदीप यादव ने भारत को 200 तक पहुंचाया।




