Wednesday, November 12, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट को लेकर कोच...

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट को लेकर कोच का बड़ा ऐलान, प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल की जगह पक्की, टीम इंडिया से बाहर होगा ये खिलाड़ी

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल खेलेंगे. भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जुरेल की हालिया फॉर्म शानदार रही है. उन्होंने पिछले सप्ताह साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो शतक लगाए थे।

IND vs SA: भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने बुधवार को कहा कि शानदार फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी के बाहर बैठने की संभावना है.

टीम के सहायक कोच डोएशे ने कही ये बात

टेन डोएशे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें टीम कॉम्बिनेशन का अच्छा अंदाजा हो गया है. पिछले 6 महीनों में ध्रुव ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है और पिछले सप्ताह बेंगलुरू में (दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ) 2 शतक लगाए हैं, उसे देखते हुए उनका इस मैच में खेलना तय है.

सहायक कोच ने आगे कहा-‘सबसे महत्वपूर्ण बात मैच जीतने के लिए रणनीति बनाना है. नितीश के मामले में हमारी स्थिति निश्चित रूप से नहीं बदली है. ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ज़्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन मैं कहूंगा कि इस सीरीज के महत्व को देखते हुए और जिन परिस्थितियों का हम सामना करने जा रहे हैं, उन्हें देखते हुए उनकी (नितीश कुमार रेड्डी) इस टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है.’

ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन रहा शानदार

पीटीआई ने 8 नवंबर को बताया था कि जुरेल को विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत फिट होकर टीम में लौट आए हैं. घरेलू सत्र की शुरुआत से लेकर अब तक जुरेल के स्कोर का क्रम 140, 1 और 56, 125, 44 और 6, 132 और नाबाद 127 रन रहा है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में अपने करियर का पहला टेस्ट शतक भी लगाया था और उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को देखकर उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: लाल किले के पास ब्लास्ट का सामने आया CCTV फुटेज, भारी ट्रैफिक के बीच अचानक हुआ ब्लास्ट, मची अफरातफरी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular