Sunday, November 16, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs SA: गर्दन की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर...

IND vs SA: गर्दन की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हुए कप्तान शुभमन गिल, दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं, जानें अपडेट

IND vs SA: भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. दूसरे दिन साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप करने के दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन आई, जिसके बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे गए थे. बीसीसीआई ने तीसरे दिन जानकारी दी कि गिल आगे नहीं खेल पाएंगे. दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता मेडिकल रिपोर्ट और रिकवरी पर निर्भर करेगी।

Shubman Gill Ruled Out: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट के कारण रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले यह जानकारी दी.

शुभमन गिल के कैसे लगी थी चोट ?

गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां साइमन हार्मर की गेंद पर ‘स्लॉग स्वीप’ करने के प्रयास में गर्दन में ऐंठन आने के बाद ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गए थे. गिल ने सिर्फ 3 गेंदें खेलीं, जिसके बाद चोट के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उन्होंने 4 रन बनाए. हार्मर को बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से चौका मारा लेकिन इस दौरान उनकी गर्दन में ऐंठन आ गई.

डॉक्टरों की निगरानी में हैं शुभमन गिल

टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन गर्दन में चोट लग गई. दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा, वह फिलहाल अस्पताल में निगरानी में हैं. वह आगे टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है.’

गर्दन नहीं हिला पा रहे थे गिल

गिल को शनिवार शाम को यहां अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एम्बुलेंस में स्ट्रेचर पर ले जाया गया था, क्योंकि वह अपनी गर्दन को हिला भी नहीं पा रहे थे. भारत की पहली पारी के दौरान रिटायर्ड हर्ट होने के कुछ घंटे बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. भारतीय कप्तान को हार्मर की गेंद पर चौका मारने के तुरंत बाद गर्दन में दर्द महसूस हुआ और टीम के मेडिकल स्टाफ से प्रारंभिक उपचार लेने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए. उप-कप्तान ऋषभ पंत गिल की अनुपस्थिति में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

भारत के सहायक कोच ने कही ये बात

भारत के सहायक कोच मोर्ने मोर्केल ने इसके पीछे वजह कार्यभार नहीं बल्कि रात में अच्छी तरह नींद नहीं आना बताया है. उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि हमें पहले यह पता लगाना होगा कि उनकी गर्दन में अकड़न कैसे हुई, शायद यह रात में ठीक से नींद न आने की वजह से हुआ. मुझे नहीं लगता कि अधिक कार्यभार होने के कारण ऐसा हुआ.’

बता दें कि शुभमन गिल उन गिने-चुने भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं जो तीनों प्रारूप खेलते हैं. उन्होंने सितंबर में एशिया कप के साथ सबसे छोटे प्रारूप में वापसी की थी. ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे से पहले उन्हें वनडे टीम का कप्तान भी नियुक्त किया गया था.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular