Sunday, November 16, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार,...

IND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, 124 रन का टारगेट चेज नहीं कर सकी टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास

IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को 30 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 153 रन बनाकर 123 रन की बढ़त ली। भारत को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इंडिया 93 रन पर ऑल आउट हो गई।

IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में भारत को 30 रन से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 153 रन बनाकर 123 रन की बढ़त हासिल की थी. भारत को जीत के लिए 124 रन बनाने थे, लेकिन भारत की बल्लेबाजी दूसरी पारी में बेहद खराब रही और पूरी टीम 93 रन पर ऑल आउट हो गई.

दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की 1-0 की बढ़त

टीम इंडिया को पहले मैच में हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 31 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 18, ध्रुव जुरेल ने 13, ऋषभ पंत ने 2, केएल राहुल ने 1 और कुलदीप यादव ने 1 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना नाबाद लौटे. कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. दक्षिण अफ्रीका के लिए ऑफ स्पिनर सिमोन हार्मर ने 4 विकेट लिए, जबकि मार्को यानसेन और केशव महाराज ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, एडेन मार्करम को 1 विकेट मिला.

भारत को हराकर रचा इतिहास

गौरतलब है कि पिछली बार दक्षिण अफ्रीका ने 15 साल पहले भारत में सीरीज ड्रॉ कराई थी, जबकि 1999-2000 में 25 साल पहले भारत में सीरीज जीती थी. ऐसे में इस बार दक्षिण अफ्रीका के पास एक बार फिर इतिहास दोहराने और सीरीज अपने नाम करने का शानदार मौका है. साउथ अफ्रीका ने आखिरी बार फरवरी 2010 में नागपुर में भारत को पारी और 6 रनों से हराया था.

ये भी पढ़ें: Delhi Blast: अनंतनाग में काउंटर इंटेलिजेंस ने की छापेमारी, हरियाणा की महिला डॉक्टर को किया गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular