Wednesday, July 3, 2024
Homeखेल-हेल्थIND Vs SA : रोहित-विराट के बिना आज दक्षिण अफ्रीका से वनडे...

IND Vs SA : रोहित-विराट के बिना आज दक्षिण अफ्रीका से वनडे खेलने उतरेगी टीम इंडिया, राहुल की कप्तानी की होगी अग्निपरीक्षा

जोहान्सबर्ग। टी-20 सीरीज में बराबरी के बाद टीम इंडिया रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मुकाबलों के लिए जोहान्सबर्ग से अपनी जीत का सफर शुरू करेगी। वर्ल्ड कप के बाद भारत अपना पहला वनडे खेलेगी। लेकिन टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी जैसे दिग्गज सितारे नहीं होंगे। इनकी गैर मौजूदगी में केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होगी। टीम वर्ल्ड कप फाइनल की हार को भुलाकर जीत के साथ नई शुरुआत करना चाहेगी।

भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेलेगी। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जिसका टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया था, जबकि साउथ अफ्रीका को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ही 3 विकेट से हराया था।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में पिछले तीन वनडे मुकाबले गंवा चुकी है। टीम ने 2022 के दौरे के दौरान केपटाउन और पर्ल में 3 मुकाबले गंवाए थे। इस मैदान पर भी आखिरी वनडे गंवाया था। ऐसे में साउथ अफ्रीका अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। अफ्रीकी पिचों पर भारत का वनडे रिकॉर्ड खराब रहा है। टीम ने यहां पिछली 5 में से 4 सीरीज गंवाई हैं। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में इकलौती वनडे सीरीज 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में जीती थी। दोनों के बीच अब तक 14 सीरीज खेली गई हैं, इनमें 7 भारत ने जीती, जबकि 6 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। एक सीरीज ड्रॉ रही है।

राहुल 1 हजार से 17 रन दूर, कुलदीप 48 विकेट ले चुके

भारतीय कप्तान केएल राहुल टीम इंडिया में इस साल के टॉप स्कोरर हैं। वे 983 रन बना चुके हैं और एक हजार रन पूरे करने से महज 17 रन दूर है। इस सूची में शुभमन गिल (1584 रन), विराट कोहली (1377 रन) और रोहित शर्मा (1255 रन) को शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि वे सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव इस साल 48 विकेट ले चुके हैं। वे 50 विकेट पूरे करने से महज 2 विकेट दूर हैं।

रिंकू, साई सुदर्शन और बर्गर की शुरू हो सकती है वनडे पारी

पहले टी-20 में भारतीय फिनिशर रहे रिंकू सिंह और साई सुदर्शन जबकि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज आंद्रे बर्गर इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं। भारतीय कप्तान केएल राहुल ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस के दौरान रिंकू और साई सुदर्शन के डेब्यू के संकेत दिए हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोराजी, रासी वान डर डुसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिल फेलुक्वायो, वियान मुलडर, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज/तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments