IND vs PAK Asia Cup 2025: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रविवार को एशिया कप में पाकिस्तान पर 7 विकेट की शानदार जीत को देश के सशस्त्र बलों को समर्पित किया और कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ है. सूर्यकुमार ने यह टिप्पणी टूर्नामेंट में अपनी टीम की लगातार दूसरी जीत के बाद की. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ यह पहला क्रिकेट मैच था.

हमारी जीत सशस्त्र बलों को समर्पित: सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन मौका है और हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा, मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम आज की जीत अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया और आशा करते हैं कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे.’
भारत की ये जीत पहलगाम के पीड़ित परिवारों और भारत की सेना की वीरता के लिए हैं
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) September 14, 2025
ये जीत उनके नाम 🙏
पाकिस्तान के कप्तान से हाथ तक नहीं मिलाया सूर्यकुमार ने
बिल्कुल ठीक किया
pic.twitter.com/Y4sQVkXrGO
भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाए हाथ
भारतीय टीम के खिलाड़ी मैच के बाद पाकिस्तानी समकक्षों से हाथ मिलाते नहीं दिखे जैसा कि आमतौर पर टीमें किसी मुकाबले के बाद करती हैं. टॉस के दौरान दोनों कप्तान सूर्यकुमार और पाकिस्तान के सलमान आगा ने हाथ भी नहीं मिलाए. सूर्यकुमार यादव ने साथ ही कहा कि यह जीत उनके जन्मदिन पर देशवासियों के लिए रिटर्न गिफ्ट है.

स्पिनरों की तिकड़ी के आगे नहीं टिक सके पाक बल्लेबाज
भारतीय स्पिनरों में कुलदीप यादव ने 3, अक्षर पटेल और वरूण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट झटके. पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज इस तिकड़ी के सामने टिक नहीं सका और टीम 9 विकेट पर 127 रन ही बना सकी. जवाब में भारत ने 15 . 5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर जीत दिलाई और सीधे डगआउट में चले गए.

अभिषेक शर्मा ने 12 गेंद में 31 रन बनाये और पाकिस्तान के सबसे बड़े गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जमकर धुनाई की. अपना 35वां जन्मदिन मना रहे सूर्यकुमार ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाये.
मैं स्पिनरों का मुरीद हूं: सूर्य कुमार
सूर्यकुमार ने कहा, ‘यह जीत सुखद अहसास है और यह जीत मेरी तरफ से भारत को बेहतरीन ‘रिटर्न गिफ्ट’ है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि अंत तक क्रीज पर बना रहूं और आज मैच समाप्त कर खुश हूं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ खेलना भी किसी अन्य प्रतिद्वंद्वी की तरह ही है. हम हर विपक्षी टीम के लिए एक ही तरह की रणनीति के साथ आते हैं. कुछ महीने पहले टीम ने भारत ने कई स्पिनरों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और वहीं से इसकी शुरूआत हुई. मैं स्पिनरों का मुरीद हूं.’

कुलदीप यादव को चुना गया प्लेयर ऑफ द मैच
बता दें कि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को लगातार दूसरे मैच में ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया. उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ अलग नहीं किया. बस रणनीति पर अमल करने पर मेरा ध्यान था. मैं बस बल्लेबाज के हिसाब से गेंदबाजी कर रहा था. मुझे अब भी अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा. मैं मैच दर मैच बेहतर होने का प्रयास करता रहूंगा.’
