IND vs NZ 1st T20 Match : नागपुर। भारत-न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों में 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Going, going, GONE! 🚀
— BCCI (@BCCI) January 21, 2026
🎥 Rinku Singh with a fabulous final flourish to power #TeamIndia to 2⃣3⃣8⃣/7 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ItzV352h5X#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank | @rinkusingh235 pic.twitter.com/BGTv4m3NxD
भारतीय पारी की नींव अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी ने रखी। उन्होंने आक्रामक अंदाज में 84 रनों की शानदार पारी खेली और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने जिम्मेदारी संभालते हुए नाबाद 44 रन बनाए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 239 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।




