Sunday, December 22, 2024
Homeखेल-हेल्थIND vs NZ: न्यूजीलैंड से हारने के बाद बोले रोहित शर्मा, 'मेरे...

IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हारने के बाद बोले रोहित शर्मा, ‘मेरे करियर का सबसे बुरा दौर’, अपने प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

मुंबई, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से मिली निराशाजनक हार को अपने करियर का सबसे बुरा दौर बताया और टेस्ट श्रृंखला में मिली हार की पूरी जिम्मेदारी ली. बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट में रविवार को यहां 25 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसे पहली बार घरेलू मैदान पर 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 121 रन पर ऑल आउट हो गई.

रोहित शर्मा ने ली हार की जिम्मेदारी

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”इस तरह का प्रदर्शन मेरे करियर का सबसे बुरा दौर होगा और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. उन्होंने कहा कि घरेलू मैदान पर इस तरह से टेस्ट श्रृंखला गंवाने को ‘आसानी से पचाया’ नहीं जा सकता है.

”हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला”

रोहित ने कहा, ”श्रृंखला गंवाने की बात पचाना मुश्किल है. श्रृंखला हारना, टेस्ट मैच हारना कभी भी आसान नहीं होता. यह आसानी से पचने वाली बात नहीं है. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला. न्यूजीलैंड ने पूरी श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन किया. हमने कई गलतियां कीं.”

हम एक इकाई के रूप में विफल रहे : रोहित शर्मा

रोहित ने कहा, ”पहले दो टेस्ट में हमने पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए. इस मैच में हमने 28 रन की बढ़त हासिल की और फिर मिले लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था.उन्होंने कहा, हम एक इकाई के रूप में विफल रहे. जब आप इस तरह के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो आप चाहते हैं कि बोर्ड पर रन बने. यह मेरे दिमाग में था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जब जो चाहते हो ऐसा नहीं होता तो यह अच्छा नहीं लगता.”

रोहित ने अपने प्रदर्शन से निराश होने बात की स्वीकार

भारतीय कप्तान ने यह भी स्वीकार किया कि वह अपने खुद के प्रदर्शन से भी निराश हैं. उन्होंने कहा, ”मैं कुछ खास योजनाओं के साथ मैदान में उतरता हूं और इस श्रृंखला में वे योजनाएं सफल नहीं हो पाईं. हमने इन परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला और इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.”

रोहित ने कहा, ”मैं कप्तान के रूप में और बल्लेबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया. एक इकाई के रूप में हम मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहे.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments