बेंगलुरू, बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया.आज एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण सुबह 9 बजे टॉस भी नहीं हो सका. मौसम विभाग ने आज पूरे दिन बारिश की संभावना जताई गई थी. हालांकि पहला और दूसरा सेशन रद्द होने के बाद बारिश रुक गई थी. इसलिए तीसरे सेशन में कुछ खेल की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन फिर से बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया.
दूसरे दिन इतने बजे से शुरू होगा मैच
BCCI ने दूसरे दिन के खेल को लेकर अपडेट दिया है कि गुरुवार को टेस्ट के दूसरे दिन 98 ओवर गेंदबाजी होगी टॉस पौने नौ बजे होगा, जबकि पहली गेंद 9 बजकर 15 मिनट पर फेंकी जाएगी. बता दें कि खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक मैच देखने पहुंचे थे.वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर में अभ्यास करते हुए दिखाई दिए.