Monday, July 21, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketIND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए बड़ा झटका,...

IND vs ENG: चौथे टेस्ट से पहले भारत के लिए बड़ा झटका, ये ऑलराउंड हुआ सीरीज से बाहर

IND vs ENG 4th Test: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले दोहरा झटका लगा है. ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं और अर्शदीप सिंह चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाएगा. मैच से पहली भारत को दोहरा झटका लगा है. भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं, जबकि चोटिल तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

नीतीश रेड्डी लौटेंगे भारत

दूसरे और तीसरे टेस्ट में खेलने वाले रेड्डी रविवार को जिम में अभ्यास करते हुए चोटिल हो गए थे और अब वह स्वदेश लौटेंगे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘नीतीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने की चोट के कारण शेष 2 टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. नीतीश स्वदेश लौट आएंगे और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है.’

अर्शदीप चोट के कारण बाहर

अर्शदीप को पिछले सप्ताह बेकेनहैम में अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. उन्होंने सीरीज में अब तक कोई मैच नहीं खेला है. बयान में कहा गया है, ‘BCCI की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है.’

अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर किया शामिल

हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है और वह मैनचेस्टर में टीम से जुड़ चुके हैं. चौथा टेस्ट मैच बुधवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा. इंग्लैंड 5 मैचों की एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में 2-1 से आगे चल रहा है.

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज.

ये भी पढ़ें: Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान रनवे के बाहर निकला, सभी यात्री सुरक्षित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular