Rishabh Pant Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स की यॉर्कर गेंद पर घायल हुए ऋषभ पंत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. चोट के कारण पंत पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर है. डॉक्टरों ने उन्हें चोट से उबरने के लिए 6 हफ़्ते के आराम की सलाह दी है.

मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के केवल 10 बल्लेबाज़ होंगे और जब भारत मैदान पर उतरेगा तो ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे. भारत इस समय टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाकर खेल रहा है.
स्कैन रिपोर्ट में दिखाया फ्रैक्चर
BCCI के एक सूत्र ने बताया, स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्टर दिखाया गया है और 6 सप्ताह तक खेल नहीं पाएंगे. मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि क्या वह पेन किलर लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना कम हैं. क्यों उन्हें चलने के लिए अब भी सहारे की जरूर है.
ऋषभ पंत के कैसे लगी चोट ?
मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को चोट तब लगी जब वो 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे. क्रिस वोक्स की यॉर्कर लेंथ गेंद पर पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया. गेंद पंत के बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर सीधे उनके जूते पर जाकर लगी, इसके बाद पंत काफी दर्द में देखे गए. इसके बाद फिजियो ने मैदान पर जाकर उनके दर्द को कम करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें दर्द में आराम नहीं मिला, जब जूता उतार के देखा गया तो उनके पैर से खून बह रहा था. चोट पंत के दाएं पैर में लगी है.

ईशान किशन को किया जा सकता शामिल
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्र ने बताया, वह अगले 6 सप्ताह तक बाहर रहेंगे. उनके कवर के तौर पर एक खिलाड़ी को बुलाया जाएगा और वह ईशान किशन हो सकते हैं.’ पंत के दाहिने पैर से खून रिसता हुआ देखा गया तथा शरीर के उस हिस्से में काफी सूजन भी थी.
ये भी पढ़ें: ED Raid: अनिल अंबानी के 35 से अधिक ठिकानों, 50 कंपनियों पर ED की छापेमारी, यस बैंक ऋण घोटाले मामले में कार्रवाई