IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. जहां टीम इंडिया को जीत के लिए 135 रन जबकि इंग्लैंड को 6 विकेट चाहिए. ऑल राउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट झटककर भारत को रविवार को तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया लेकिन 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने महज 58 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हो गए. करूण नायर (14) और कप्तान शुभमन गिल (06) ब्रायडन कार्स का शिकार हुए. नाइट वॉचमैन आकाश दीप को बेन स्टोक्स ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.

लॉर्डस पर रन चेज में कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड
भारत ने लॉर्डस के मैदान पर 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से केवल 3 में ही उसे जीत हासिल हुई है. लॉर्ड्स में भारत की पहली जीत जून 1986 में कपिल देव की कप्तानी में हुई थी. उस मैच में टीम ने 134 रनों का टारगेट 42 ओवर में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. इसके बाद 2014 में धोनी की कप्तानी में भारत को जीत मिली. और 2021 में विराट कोहली की अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराया था. इसका मतलब है कि लॉर्ड्स में सबसे बड़ा रन चेज 134 रन का रहा है.

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने झटके 4 विकेट
स्पिन ऑलराउंडर सुंदर के 4 झटकों से इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 192 रन पर सिमट गई. चाय तक उसका स्कोर 6 विकेट पर 175 रन था लेकिन अंतिम सत्र के शुरू में उसने महज 17 रन के अंदर अपने बचे हुए 4 विकेट गंवा दिए. ब्रेक के तुरंत बाद सुंदर ने कप्तान बेन स्टोक्स (33) को आउट किया और फिर आखिरी बल्लेबाज शोएब बशीर (2) को आउट किया. भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए. इससे पहले इंग्लैंड और भारत दोनों ने पहली पारी में 387 रन बनाए थे.

इसे भी पढ़ें: Plane Crash: लंदन के साउथेंड एयरपोर्ट पर विमान हादसा, टेकऑफ के तुरंत बाद बना आग का गोला, देखिए Video