Shubman Gill Records in Test: बर्मिंघम टेस्ट में शुभमन गिल ने नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 169 रन बनाए. इसी के साथ ही एक टेस्ट में डबल सेंचुरी और फिर सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गए. इसके अलावा भी उनके नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हो गए हैं. शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ब्रायन लारा और मार्क टेलर को भी पीछे छोड़ दिया है.

सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ा
गिल की 162 गेंद की पारी में 13 चौके और 8 छक्के शामिल थे जिससे उन्होंने मैच में 430 रन बनाए. इसके साथ ही गिल ने किसी भी भारतीय के एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन जुटाने के मामले में महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में 344 रन बनाए थे. वह गावस्कर के बाद एक ही टेस्ट में 200 और 100 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय भी बने.

कप्तान के तौर पर बनाया ये रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है. गिल ने पहली पारी में 387 गेंदों पर 269 रनों की पारी खेली. इसी के साथ ही गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट ने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 254 रन बनाए थे.

इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज के रूप में सबसे बड़ी टेस्ट पारी
शुभमन गिल ने इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने के मामले में सुनील गावस्कर रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. गावस्कर ने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेले गए एक टेस्ट में 221 रन की पारी खेली थी. जबकि शुभमन गिल ने 269 रन की पारी खेली.
बतौर कप्तान 2 टेस्ट मैच में 3 शतक लगाने का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान पहले 2 टेस्ट में 3 सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले विराट कोहली ऐसा कर चुके हैं. बाकी 7 कप्तान ऐसे रहे जिन्होंने 2 टेस्ट में 2 सेंचुरी लगाई.

इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में डबल सेंचुरी लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सुनील गावस्कर (1979 में 221रन) और राहुल द्रविड (2002 में 217 रन) ने इंग्लैंड की धरती पर दोहरे शतक लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें: Gopal Khemka Murder केस को लेकर BJP और नीतीश सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा-‘बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया’