IND vs ENG 2nd Test Match: बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के साथ ही एजबेस्टन में 58 साल पुराना मिथक भी टूट गया. भारत ने इस तरह 5 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था.

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में 28 वर्षीय आकाशदीप ने बड़े मंच पर प्रभावित करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट झटके जिससे मेजबान टीम 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 271 रन पर सिमट गई. दूसरे टेस्ट में आकाशदीप ने दोनों पारियों में 187 रन देकर 10 विकेट हासिल किए

शुभमन गिल और आकाशदीप रहे मैच के हीरो
इस जीत के दौरान कप्तान शुभमन गिल (269 रन और 161 रन) के दोनों पारियों में शतक से भारत ने रनों का अंबार लगाया तो वहीं आकाश दीप भी बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर कमाल की गेंदबाजी से बराबर के हकदार हैं. बारिश के कारण पांचवें और अंतिम दिन का खेल 1 घंटा 40 मिनट के विलंब से शुरू हुआ जिससे दिन के ओवर घटाकर 80 कर दिए गए. इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन से आगे खेलना शुरू किया.

आकाशदीप के लिए मुश्किलों भरा रहा सफर
मोहम्मद सिराज (7 विकेट) ने पहली पारी में गेंदबाजी का नेतृत्व कर इंग्लैंड को 407 रन ही बनाने दिए थे, उन्होंने दूसरी पारी में शानदार कैच लपके. आकाशदीप ने पांचवें दिन नई गेंद से 2 विकेट झटके. बिहार के एक छोटे से कस्बे में पर्याप्त मौके नहीं मिलने के कारण सरकारी स्कूल के शिक्षक के बेटे आकाशदीप के लिए यह सफर आसान नहीं रहा. वह टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर मिलने वाली पॉकेट मनी पर गुजारा करते. फिर बंगाल में 7 साल पहले ‘स्काउट्स’ ने उनकी काबिलयत देखकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. उन्होंने 2019 में क्रिसमस के दौरान बंगाल के लिए अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला. उनकी तेज इनकटर ने जो रूट, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रुक को चकमा दिया और अपने कप्तान को बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी. आकाशदीप की बहन कैंसर से पीड़ित है और हर बार जब वह पिच की ओर दौड़ते हैं तो उनकी बीमार बहन उन्हें दिखती.
आकाशदीप ने पहली बार झटके 5 विकेट
इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ (88 रन) अकेले डटे रहे और आकाशदीप की गेंद पर आउट हुए जिनका विकेट लेते ही भारत के इस मध्यम गति के गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में पहली पार 5 विकेट झटकने का कारनामा किया. आकाशदीप ने मैच का अंतिम विकेट लेकर अपना 10वां विकेट हासिल किया और यह कैच भी मैच के दूसरे स्टार रहे गिल ने लपका. टेस्ट कप्तान के तौर पर यह गिल की पहली जीत भी है.

बुमराह की अनुपस्थिति में भी तेज गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
सीरीज का पहला टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने गिल (मैच में रिकॉर्ड 430 रन) की बल्लेबाजी के बाद आकाशदीप और सिराज की नई गेंद पर शानदार गेंदबाजी से वापसी की. बुमराह की अनुपस्थति में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण से ज्यादा उम्मीद नहीं की जा रही थी लेकिन आकाशदीप ने मैच का रूख बदलने वाले स्पैल डालकर इस सोच को पूरी तरह बदल दिया. तीसरा टेस्ट 4 दिन बाद लॉर्ड्स में शुरू होगा. बुमराह वापस आएंगे और आकाश दीप भी लॉर्ड्स में पवेलियन छोर से गेंदबाजी करने के उत्सुक होंगे.

कैसी रही इंग्लैंड की पारी
आकाश दीप के पहले सत्र में 2 विकेट की बदौलत भारत लंच तक इंग्लैंड के 153 रन पर 6 विकेट झटककर मैच जीतने से 4 विकेट दूर था. स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने लंच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) को पगबाधा आउट किया जो दिन में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे. आकाशदीप ने शनिवार को अंतिम सत्र में दो विकेट झटके थे और सुबह के सत्र में ओली पोप (24) और हैरी ब्रुक (23) को जल्दी आउट किया. प्रसिद्ध कृष्णा ने आकाश दीप के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की. आकाश दीप पहले सत्र के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे. मैच में पहली बार ऐसा लगा कि विकेट थोड़ा खराब हो गया है और आकाश दीप को सीम मूवमेंट मिल रहा है. मोहम्मद सिराज ने आकाश दीप के साथ शुरुआत नहीं की जो थोड़ा हैरानी भरा था.

आकाशदीप ने 7 गेंद में दिलाई शुरुआती सफलता
आकाश दीप को शुरुआती घंटे में सफलता दिलाने के लिए 7 गेंद लगी और उन्होंने ओली पोप (24 रन) को बोल्ड कर दिया. फिर इस गेंदबाज ने अगले ओवर में खतरनाक हैरी ब्रुक (23 रन) को पगबाधा आउट किया. पहले घंटे के बाद रविंद्र जडेजा को लाया गया और उन्होंने तुरंत ही गेंद को टर्न करवाया जिससे स्टोक्स और स्मिथ को परेशानी हुई. हेडिंग्ले के विपरीत जडेजा ने अपनी गेंदों की गति को कम करने की कोशिश की. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान कुछ जरूरी रन बनाने में सफल रहे. उन्होंने सिराज की गेंद पर चार बाउंड्री लगाईं.