IND vs AUS: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई. टीम इंडिया 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद 5 मैचों की टी 20 सीरीज भी खेलेगी जो 29 अक्टूबर से शुरू होगी.
स्टार खिलाड़ियों की एक झलक पाने उमड़ी भीड़
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखे. इनमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं. इन दोनों स्टार्स को देखने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे. इनके अलावा रोहित और विराट के अलावा शुभमन गिल, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा, सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.
Rohit Sharma, Virat Kohli & Shreyas Iyer in Team Bus at Delhi Airport for Australia tour. 👐🇮🇳 pic.twitter.com/LiBjnj1YfF
— Rohit Sharma Fan (@hitmanfanfollow) October 15, 2025
पर्थ में पहला वनडे 19 अक्टूबर को
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद अगले 2 मैच एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे. इसके बाद 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी और इस प्रारूप के विशेषज्ञ 22 अक्टूबर को रवाना होंगे. टी20 श्रृंखला 29 अक्टूबर से शुरू होगी.
🚨Virat Kohli at Delhi Airport, leaving for Australia ahead of the ODI series🚨#ViratKohli #RohitSharma pic.twitter.com/3PfFV3JjwH
— Shailesh Kumar (@KumarShail794) October 15, 2025
रोहित और कोहली पर रहेंगी निगाहें
वनडे श्रृंखला में सभी की निगाह रोहित और कोहली के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी. इन दोनों के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. यह दोनों खिलाड़ी पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं.
🚨: Rohit Sharma and team India leave for Australia.🇮🇳❤️
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 15, 2025
The return of Hitman 3.0 @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/JI9CNnP3g7
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की जीत के बाद गंभीर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों आगामी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हालांकि उन्होंने 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में इन दोनों के खेलने की संभावनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा. गंभीर ने श्रृंखला के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘वनडे विश्व कप अभी ढाई साल दूर है. वर्तमान में रहना बहुत ज़रूरी है. ज़ाहिर है वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वे वापसी कर रहे हैं. उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काफ़ी उपयोगी साबित होगा.’