Wednesday, October 15, 2025
HomePush NotificationIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, दिल्ली...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, दिल्ली एयरपोर्ट पर कोहली और रोहित की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़, देखें Video

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई, जहां 19 अक्टूबर से तीन वनडे और 29 अक्टूबर से पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। दिल्ली एयरपोर्ट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित कई खिलाड़ी नजर आए।

IND vs AUS: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गई. टीम इंडिया 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद 5 मैचों की टी 20 सीरीज भी खेलेगी जो 29 अक्टूबर से शुरू होगी.

स्टार खिलाड़ियों की एक झलक पाने उमड़ी भीड़

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखे. इनमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली शामिल हैं. इन दोनों स्टार्स को देखने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे. इनके अलावा रोहित और विराट के अलावा शुभमन गिल, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा, सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्य भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए.

पर्थ में पहला वनडे 19 अक्टूबर को

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इसके बाद अगले 2 मैच एडिलेड और सिडनी में खेले जाएंगे. इसके बाद 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी और इस प्रारूप के विशेषज्ञ 22 अक्टूबर को रवाना होंगे. टी20 श्रृंखला 29 अक्टूबर से शुरू होगी.

रोहित और कोहली पर रहेंगी निगाहें

वनडे श्रृंखला में सभी की निगाह रोहित और कोहली के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी. इन दोनों के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. यह दोनों खिलाड़ी पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की जीत के बाद गंभीर ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों आगामी श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हालांकि उन्होंने 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में इन दोनों के खेलने की संभावनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा. गंभीर ने श्रृंखला के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘वनडे विश्व कप अभी ढाई साल दूर है. वर्तमान में रहना बहुत ज़रूरी है. ज़ाहिर है वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वे वापसी कर रहे हैं. उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काफ़ी उपयोगी साबित होगा.’

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: NDA में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान, नाराज उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘नथिंग इज वेल इन एनडीए, अमित शाह से मिलने पहुंचे दिल्ली

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular