Saturday, January 18, 2025
Homeखेल-हेल्थIND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया...

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, केएल राहुल को लगी चोट, पहले टेस्ट में खेलने पर संशय

पर्थ, भारतीय टीम के आपस में खेले गए मैच के दौरान शुक्रवार को यहां केएल राहुल की दाईं कोहनी में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. राहुल तब 29 रन बनाकर खेल रहे थे जब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की उठती गेंद उनकी कोहनी पर लगी. इस बल्लेबाज ने फिजियो से सलाह मशविरा करने के बाद मैदान छोड़ दिया.

केएल राहुल की चोट को लेकर BCCI ने कही ये बात

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल टीम में उनकी जगह लेने की दौड़ में शामिल हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने कहा, ”जहां तक राहुल की बात है तो उनकी कोहनी पर अभी चोट लगी है और उसका आकलन करने में समय लगेगा.

टेस्ट में वापसी करना चाहते हैं केएल राहुल

राहुल की नजर टेस्ट टीम में वापसी पर लगी है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था. राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में लगाया था. इसके बाद वह 9 पारियों में केवल 2 अर्धशतक ही लगा पाए.

विराट कोहली का भी चोट के चलते कराया गया स्कैन

इस बीच सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अज्ञात चोट के लिए गुरुवार को स्कैन कराया गया था. इस बल्लेबाज ने हालांकि शुक्रवार को टीम के बीच आपस में खेले गए मैच में हिस्सा लिया और 15 रन बनाए. BCCI के सूत्रों ने कहा, ”विराट कोहली को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है.”

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली

बता दें कि कोहली भी पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था. इसके बाद यह 36 वर्षीय बल्लेबाज 14 टेस्ट पारियों में केवल 2 अर्थशतक लगा पाया है.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments