IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है. मिशेल मार्श ने 46 रनों की पारी खेली और अंत तक टिके रहे. मिशेल मार्श और जॉश फिलिप ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. मार्श के अलावा जोश फिलिप ने 37 रन बनाए, जबकि मैट रेनशॉ 21 रन बनाकर नाबाद रहे.
बारिश ने मैच में कई बार डाला खलल
बारिश के कारण मैच को 26-26 ओवर का कर दिया गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए. लेकिन डकवर्थलुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 ओवर में 131 रन बनाने थे. जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब दूसरा वनडे मैच एडिलेड में 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.
रोहित और विराट रहे फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लंबे समय बाद इंटरनेशन क्रिकेट में लौटे रोहित और विराट फ्लॉप साबित हुए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 8 रन और कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल भी 10 रन ही बना सके. श्रेयस अय्यर भी कुछ कमाल नहीं बना सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड, मिचेल ओवेन और मैथ्यू कुहनेमन ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस को 1-1 विकेट मिला.
भारत की तरफ से केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: US Tariff On India: अमेरिका के 50 % टैरिफ का असर, अमेरिका को भारत के निर्यात में 11.9 प्रतिशत की आई गिरावट