Thursday, December 26, 2024
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS 4th Test Update Live: पहले दिन का खेल खत्म,...

IND Vs AUS 4th Test Update Live: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 311/6, बुमराह को मिले तीन विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में शुभमन गिल की जगह स्पिन हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी गई. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया जबकि चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड ने ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह शीर्षक्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे.

IND Vs AUS 4th Test Score Live: बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 311 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 19 वर्ष के सैम कोंस्टास ने 65 गेंद में 60 रन बनाये जबकि उस्मान ख्वाजा ने 57 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन का योगदान दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर स्टीव स्मिथ 68 और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए जबकि आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला.

IND Vs AUS 4th Test Score Live: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 299 रन पर गिरा है. आकाशदीप ने एलेक्स कैरी को भेजा पवेलियन, फिलहाल कप्तान कमिंस और स्मिथ क्रीज पर.

IND Vs AUS 4th Test Score Live: ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 292 रन बनाए लिए हैं. स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर और एलेक्स कैरी 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

IND Vs AUS 4th Test Score Live: 246 रन पर ऑस्ट्रेलिया का गिरा 5वां विकेट. ट्रेविस हेड के बाद मिचेल मार्श भी आउट, बुमराह को मिली तीसरी सफलता, फिलहाल स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं.

IND Vs AUS 4th Test Score Live: 240 रन पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिर गया है. ट्रेविस हेड खाता खोले बिना लौटे पवेलियन, बुमराह ने किया आउट, फिलहाल स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श क्रीज पर हैं.

IND Vs AUS 4th Test Score Live: 237 रन पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा है. वॉशिंगटन सुंदर ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा, वह 72 रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं.

IND Vs AUS 4th Test Score Live: मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. दूसरी तरह स्टीव स्मिथ ने भी 37 गेंद पर 19 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाकर 208 रन बना लिए हैं. भारत को विकेट की तलाश.

IND Vs AUS 4th Test Score Live: चौथे टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवाकर 176 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे सत्र में उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया. पहले सत्र में जहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए, वहीं दूसरे सत्र में गति धीमी पड़ गई और कुल 64 रन ही बने. फिलहाल स्टीव स्मिथ 10 और मार्नस लाबुशेन 44 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments