Friday, October 31, 2025
HomePush NotificationIND vs AUS,2nd T2OI: मेलबर्न में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम...

IND vs AUS,2nd T2OI: मेलबर्न में आज ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, मैच में बारिश डाल सकती खलल, सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी से भारत के हौंसले बुलंद

IND vs AUS,2nd T2OI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज मेलबर्न (MCG) में खेला जाएगा। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 39 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की झलक दिखाई, जिससे टीम के हौसले बुलंद हैं।

IND vs AUS,2nd T2OI: पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद आज दूसरे टी20 मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगे. यह मैच MCG मैदान पर खेला जाएगा. कैनबरा में खेले गए पहले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म में वापसी से भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं.

मेलबर्न में भी बारिश मैच में डाल सकती खलल

बारिश के कारण कैनबरा में पहला टी20 मैच रद्द करना पड़ा था, जिस समय खेल रोका गया उस समय भारत ने 9.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 97 रन बना लिए थे. मेलबर्न में होने वाले दूसरे टी-20 मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है. क्यों कि आज भी बारिश होने का अनुमान जताया गया है. हालांकि भारतीय टीम अपनी लय बनाये रखने की पूरी कोशिश करेगी.

फॉर्म में लौटे कप्तान सूर्यकुमार यादव

दूसरे मैच से पहले भारत के सबसे अच्छी बात सूर्यकुमार का फॉर्म में लौटना रही. विश्व कप से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी टीम से बेखौफ खेल की उम्मीद करते हैं और उसके लिए सूर्यकुमार का फॉर्म अहम होगी. गंभीर चाहते हैं कि उनकी टीम नियमित तौर पर 250, 260 और उससे अधिक स्कोर बनाए. हाल ही में भारतीय बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन से जाहिर है कि बल्लेबाज गंभीर का फलसफा बखूबी समझ गए हैं. भारत की नजरें श्रीलंका के साथ सह मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप में खिताब बरकरार रखने पर लगी होंगी. भारत ने पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुआ टी20 विश्व कप जीता था.

भारत का गेंदबाजी आक्रमण मजबूत

भारत को कैनबरा में गेंदबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की मौजूदगी में भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. उन्हें हालांकि मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के बल्लों पर अंकुश लगाना होगा जो अतीत में उनके लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं.

ऑस्ट्रेलिया में इन खिलाड़ियों पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का दारोमदार

आस्ट्रेलियाई टीम भी काफी आक्रामक क्रिकेट खेलती है. हेड, मार्श, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड और जोश इगलिस बड़े स्कोर बनाने का माद्दा रखते हैं. मिचेल स्टार्क के टी20 से संन्यास और पैट कमिंस के चोटिल होने से गेंदबाजी में अनुभव कम लग रहा है. ऐसे में हेजलवुड पर आक्रमण की जिम्मेदारी होगी जिसमें जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुन्हेमन और नाथन एलिस उनका साथ देंगे.

टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस।

मैच का समय: दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा।

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत, Sensex 132 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,910 के पार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular