Monday, January 27, 2025
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS 1st Test Live Update: भारत ने जीता पर्थ टेस्ट,...

IND Vs AUS 1st Test Live Update: भारत ने जीता पर्थ टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

IND Vs AUS 1st Test Live Update: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 से मात दे दी है. ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 238 रन पर ही आउट हो गई.

IND Vs AUS 1st Test Score Live Update: ऑस्ट्रेलिया का 227 रन पर 9वां विकेट गिरा. नाथन लियोन को वॉशिंगटन सुंदर ने किया आउट.

IND Vs AUS 1st Test Score Live Update: ऑस्ट्रेलिया का 227 रन पर आठवां विकेट गिर गया है. वॉशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टार्क को आउट किया. भारत को जीत के लिए चाहिए 2 विकेट.

IND Vs AUS 1st Test Score Live Update: ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर बनाए 210 रन बना लिए हैं. अभी एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए.

IND Vs AUS 1st Test Score Live Update: ऑस्ट्रेलिया का 182 रन पर 7वां विकेट गिरा है. मिचेल मार्श को नीतिश रेड्डी ने किया आउट, वह 47 रन बना सके, अभी एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क बल्लेबाजी कर रहे हैं. जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 352 रन की दरकार.

IND Vs AUS 1st Test Score Live Update: 161 रन पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा है. ट्रेविस हेड शतक बनाने से चूक गए. हेड को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. हेड ने 101 गेंद पर बनाए 89 रन बनाए. फिलहाल मार्श और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND Vs AUS 1st Test Score Live Update: दूसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवाकर 126 रन बना लिए हैं. जीत के लिए 408 रन की जरूरत है. मार्श और हेड बल्लेबाजी कर रहे हैं.

IND Vs AUS 1st Test Score Live Update: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट के चौथे दिन लंच तक 5 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब भी 430 रन की दरकार है जबकि भारत को 5 विकेट की जरूरत है. लंच के समय ट्रेविस हेड 63 जबकि मिशेल मार्श 5 रन बनाकर खेल रहे थे. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 34 रन देकर 3 जबकि जसप्रीत बुमराह ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments