Income Tax Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं. इनकम टैक्स विभाग ने स्पोर्ट्सपर्सन के लिए स्टेनोग्राफर, टैक्स असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग( MTS) की वैकेंसी निकाली है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट incometax.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Income Tax Vacancy 2025: आवेदन की लास्ट डेट
इनकम टैक्स विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2025 तय की गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तारीख से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
Income Tax Recruitment 2025: पदों का विवरण
इनकम टैक्स विभाग के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 56 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड-II(स्टेनो) के 02 पद, टैक्स असिस्टेंट(TA) के 28 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS)के 26 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
Income Tax Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
इनकम टैक्स विभाग की इस भर्ती में पदों के अनुसार योग्यता भी अलग-अलग है. स्टेनोग्राफर ग्रेड-II के पद के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास, टैक्स असिस्टेंट(TA)के पदों के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट और मल्टी टास्किंग स्टाफ(MTS)के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है.
Income Tax Recruitment 2025: आयु सीमा
इनकम टैक्स विभाग की इस भर्ती में स्टेनोग्राफ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18 से 25 वर्ष के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. ऊपरी आयु सीमा में सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट, वहीं SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी.
Income Tax Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड II : 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक(लेवल 4)
टैक्स असिस्टेंट : 25,500 से 81,100 रुपए (लेवल 4)
मल्टी टास्किंग स्टाफ : 18,000 रुपए से 56,900 रुपए (लेवल 1)
Income Tax Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
इनकम टैक्स विभाग की इस भर्ती में स्टेनोग्राफर ग्रेड-II के पदों पर स्किल टेस्ट में एक डिक्टेशन टेस्ट (10मिनट/80 शब्द प्रति मिनट) और एक ट्रांसक्रिप्शन टेस्ट(अंग्रेजी: 50 शब्द प्रति मिनट, हिंदी: 65 शब्द प्रति मिनट) शामिल है. वहीं टैक्स असिस्टेंट का चयन कैंडिडेट को प्रति घंटे, 8000 की डेप्रेशन्स की टाइपिंग रफ्तार के साथ डेटा एंट्री स्किल टेस्ट पास करना होगा.
Income Tax Department Recruitment 2025
इस खबर को भी पढ़ें: Bimstec Summit 2025: PM मोदी ने म्यांमार के जनरल मिन आंग ह्लाइंग से की मुलाकात, कहा- ‘मुश्किल वक्त में भारत खड़ा है साथ’