IIFA Awards 2025 का आयोजन गुलाबी नगरी जयपुर में हो रहा है. अवॉर्ड समारोह में शामिल होने के लिए सेलिब्रिटीज जयपुर पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निम्रत कौर, सिंगर श्रेया घोषाल अवॉर्ड फंक्शन में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचीं. यहां आइफा अवॉर्ड समारोह 8 मार्च और 9 मार्च दो दिन तक चलेगा.
इससे पहले गुरुवार यानि 6 मार्च को अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, अभिनेता विजय शर्मा, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी समेत कई बॉलीवुड सितारे जयपुर पहुंचे. इसके साथ ही यहां शाहरुख खान से लेकर तमाम बड़े सुपरस्टार्स भी शामिल होने के लिए पहुंचने वाले हैं. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार रविवार तक 400 से ज्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटी गुलाबी नगरी पहुंचेंगे. बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
आइफा अवॉर्ड में आज यानि शुक्रवार को एक खास प्रोग्राम आयोजित होने वाला है. जिसका नाम ‘द जर्नी ऑफ वूमन इन इंडियन सिनेमा’ रखा गया है. इसमें अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा मुख्य वक्ता होंगी. इस सत्र का संचालन आईफा की वाइस प्रेसिडेंट नोरीन खान करेंगी. जो रात 8.30 बजे से शुरू होगा.
8 मार्च को IIFA डिजिटल अवॉर्ड का आयोजन होगा. जिसमें एक्टर अपराशक्ति खुराना, विजय शर्मा और अभिषेक बनर्जी मेजबानी करेंगे. 9 मार्च को अवॉर्ड्स का ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा. जिसकी मेजबानी करण जौहर और कार्तिक आर्यन करेंगे. इसमें कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्मेंस देंगे. आइफा का आयोजन ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) सीतापुरा में हो रहा है.