Sunday, July 13, 2025
HomeUser Interest Categoryखेल-हेल्थICC: जय शाह ने संभाला आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार, इस पद पर...

ICC: जय शाह ने संभाला आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार, इस पद पर पहुंचने वाले 5वें भारतीय

दुबई, जय शाह ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया. वह इस वैश्विक संस्था का नेतृत्व करने वाले 5वें भारतीय हैं. वह ICC के निदेशक मंडल की सर्वसम्मत पसंद थे. शाह ने न्यूजीलैंड के वकील ग्रेग बार्कले का स्थान लिया, जो लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद पर बने रहने के इच्छुक नहीं थे.

शाह से पहले ये भारतीय पहुंच चुके इस पद पर

शाह से पहले व्यवसायी दिवंगत जगमोहन डालमिया, राजनेता शरद पवार, वकील शशांक मनोहर और उद्योगपति एन श्रीनिवासन विश्व क्रिकेट संस्था का नेतृत्व करने वाले भारतीयों में शामिल रहे हैं.

जयशाह के सामने सबसे बड़ी चुनौती

भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का कार्यकाल चुनौतियों के साथ शुरू होगा क्योंकि ICC को पाकिस्तान में निर्धारित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ को लागू करने के लिए एक स्वीकार्य समाधान खोजने की जरूरत है.

पदभार संभालने के बाद जयशाह ने कही ये बात

जयशाह ने अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद कहा-मुझे ICC चेयरमैन की भूमिका निभाने का सम्मान मिला है और मैं आईसीसी निदेशकों और सदस्य बोर्डों के समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं. यह खेल के लिए एक रोमांचक समय है. हम ओलंपिक 2028 की तैयारी कर रहे हैं. हम प्रशंसकों के लिए क्रिकेट को और अधिक दिलचस्प बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular