Monday, September 22, 2025
HomePush Notification'मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं', बंदूक चलाने के अंदाज...

‘मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं’, बंदूक चलाने के अंदाज में जश्न पर बोले साहिबजादा फरहान

IND vs PAK: भारत के खिलाफ एशिया कप के मैच के दौरान बंदूक चलाने के अंदाज में आक्रामक जश्न मनाने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने कहा कि उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि लोग क्या सोचते हैं. भारत ने सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को हराकर बहुदेशीय टूर्नामेंटों में चिर प्रतिद्वंद्वी पर अपना दबदबा कायम रखा.

‘मुझे इसकी परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं’

फरहान ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा,’वह जश्न महज एक पल था. मैं अर्धशतक जमाने के बाद ज्यादा जश्न नहीं मनाता लेकिन अचानक मेरे जेहन में आया कि आज जश्न मनाते हैं. मैंने वही किया. मुझे नहीं पता कि लोग इसे कैसे लेंगे. मुझे इसकी परवाह नहीं है.’उन्होंने कहा, ‘आपको पता ही है कि जब भी खेले, आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिये. यह जरूरी नहीं कि भारत के ही खिलाफ. हर टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहिये , जैसे कि हमने आज खेला.’

साहिबजादा फरहान की हो रही आलोचना

फरहान ने 45 गेंद में 58 रन बनाये जिसकी मदद से पाकिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन जोड़े. भारत ने 19वें ओवर में ही मैच जीत लिया. फरहान ने 10वें ओवर में अक्षर पटेल को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद बंदूक की तरह बल्ले को थामते हुए हवा में निशाना लगाने का एक्शन किया. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी आलोचना हो रही है.

फरहान ने कहा कि अगर पाकिस्तान जीतता तो उनकी यह पारी अहम होती. उन्होंने कहा, ‘अगर मैं यह मैच जीतता तो यह काफी अहम पारी होती. भारत के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन को काफी तवज्जो मिलती है. हम जीतते तो बहुत अच्छा होता.’

ये भी पढ़ें: Delhi Riot 2020: उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य की जमानत याचिका पर सुनवाई, SC ने दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular