नई दिल्ली, हुंदै मोटर इंडिया एकीकृत चार्जिंग नियंत्रण इकाई में समस्या के कारण अपने इलेक्ट्रिक मॉडल आयोनिक 5 की 1,744 इकाइयों को वापस बुला रही है. उद्योग संगठन सियाम से मिली जानकारी के अनुसार इन इकाइयों में यह समस्या आई है.
एकीकृत चार्जिंग नियंत्रण इकाई (ICCU)में समस्या
सियाम की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी इसको ठीक करने के लिए 21 जुलाई 2022 से 30 अप्रैल 2024 के बीच निर्मित इकाइयों को वापस बुला रही है.इसमें कहा गया कि कि वह इन इकाइयों को एकीकृत चार्जिंग नियंत्रण इकाई में संभावित समस्या के कारण वापस बुला रही है, जिससे 12V बैटरी डिस्चार्ज (खत्म) हो सकती है.
आयोनिक 5 को वापस बुलाया
संपर्क करने पर हुंदै कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हुंदै मोटर इंडिया में ग्राहकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है.आयोनिक 5 को वापस मंगाना, प्रभावित वाहनों में एकीकृत चार्जिंग नियंत्रण इकाई (ICCU) का निरीक्षण और उन्नयन करने के लिए एक सक्रिय कदम है.इसका ग्राहकों पर कोई खर्च नहीं आएगा.’
प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी के समर्पित दल वाहन मालिकों के संपर्क में रहेंगे और इस संबंध में उनका मार्गदर्शन करेंगे.आयोनिक 5 की कीमत 46.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.