पेरी (अमेरिका), अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में ‘हेलेन’ तूफान के कारण हुई भारी बारिश और तेज आंधी से जुड़ी घटनाओं में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 100 हो गई और प्राधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
‘नॉर्थ कैरोलाइना’ की ‘बनकॉम्बे काउंटी’ में तूफान के कारण 30 लोगों की मौत होने की सूचना मिली. इस काउंटी में पर्वतीय शहर एशविले भी आता है.‘नॉर्थ कैरोलाइना’ में रविवार को कई अन्य लोगों की मौत होने से विभिन्न राज्यों में मारे गए लोगों की कुल संख्या कम से कम 91 हो गई.अलग-थलग पड़े शहर के आस-पास के इलाकों में हवाई मार्ग से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है.‘बनकॉम्बे काउंटी’ प्रबंधक एवरिल पिंडर ने वादा किया है कि सोमवार तक एशविले में भोजन और पानी पहुंचा दिया जाएगा.
‘नॉर्थ कैरोलाइना’ के गवर्नर ने कहा कि बचाव दल के अलग-अलग इलाकों में पहुंचने पर मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. ‘हेलेन’ तूफान ने क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई है. फ्लोरिडा के बिग बेंड गांव में गुरुवार देर रात ‘हेलेन’ तूफान ने दस्तक दी थी और उस दौरान 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली थीं. इसके बाद तूफान ने जॉर्जिया की ओर रुख किया. ‘हेलेन’ तूफान के कारण कैरोलाइना और टेनेसी में मूसलाधार बारिश हुई.