क्रॉफोर्डविले, अमेरिका के फ्लोरिडा में ‘हेलेन’ तूफान दस्तक दे चुका है और मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस दौरान दक्षिण पूर्वी अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में तेज हवाएं चलने और बारिश होने का पूर्वानुमान है. राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि हेलेन ने गुरुवार रात 11:10 बजे फ्लोरिडा के खाड़ी तट के निकट दस्तक दी. अनुमान है कि यह तूफान अधिकतम 225 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार की हवाओं के साथ तट से टकराया.
9 लाख घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति ठप
हेलेन के कारण तेज हवाएं चलने और अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है. तूफान के दस्तक देने से पहले ही तेज हवाओं के कारण फ्लोरिडा में लगभग 9 लाख घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई.
गर्वनरों ने की इमरजेंसी की घोषणा
फ्लोरिडा, जॉर्जिया, अलबामा, कैरोलिनास और वर्जीनिया के गवर्नरों ने अपने-अपने राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है. संभवत: तूफान के कारण फ्लोरिडा में एक कार पर ‘साइनबोर्ड’ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दक्षिण जॉर्जिया में 2 लोगों के मारे जाने की खबर है.