सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने संबंधी मुद्दे पर शुक्रवार को भी राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहा, हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 11 बज कर 50 मिनट पर 16 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे में तीखी बहस देखने को मिली.
सभापति धनखड़ और खरगे में तीखी बहस
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ पर कार्यवाही को नियम के हिसाब से नहीं चलाने का आरोप लगाया.जिस पर धनखड़ ने कहा- मैं किसान का बेटा हूं, झुकने वाला नहीं. इसका जवाब देते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- मैं तो मजदूर का बेटा हूं. साथ ही धनखड़ से यह भी कहा- हम यहां आपकी प्रशंसा सुनने नहीं आए हैं. उन्होंने सभापति पर पक्षपात का आरोप भी लगाया.
जगदीप धनखड़ ने कही ये बात
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हंगामा, सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ”मैं किसान का बेटा हूं, कमजोरी नहीं दिखाऊंगा. देश के लिए जान दे दूंगा. आपका (विपक्ष) तो 24 घंटे एक ही काम है, किसान का बेटा यहां क्यों बैठा है.. देखो आप क्या कह रहे हैं. मैंने बहुत कुछ सहन किया है. आपको प्रस्ताव लाने का अधिकार है लेकिन आप संविधान का अपमान कर रहे हैं.”
मल्लिकार्जुन ने दिया ये जवाब
राज्यसभा एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब देते हुए कहा, “आप (भाजपा) सदस्यों को अन्य दलों के सदस्यों के खिलाफ बोलने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. आप किसान के बेटे हैं, तो मैं मजदूर का बेटा हूं. मैंने आपसे अधिक चुनौतियों का सामना किया है. आप हमारी पार्टी के नेताओं का अपमान कर रहे हैं.”, आप कांग्रेस का अपमान कर रहे हैं. हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं, हम यहां चर्चा करने आए हैं..”