Guatemala Accident: ग्वाटेमाला की राजधानी के बाहरी इलाके में सोमवार को एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 55 लोगों की मौत हो गई. सार्वजनिक मंत्रालय के जांच अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से 53 शव बरामद किए गए हैं और सैन जुआन डी डिओस अस्पताल ने पुष्टि की है कि वहां लाए गए 2 यात्रियों की भी मौत हो गई है.
कैसे हुआ हादसा ?
दमकल विभाग के प्रवक्ता एडविन विलाग्रान ने बताया कि कई वाहनों की टक्कर के कारण बस सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस प्रोग्रेसो से आ रही थी. एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं.
GUATAMALA CITY: At least 55 people were killed when a bus crossing a bridge in the outskirts of the Guatamalan capital collided with several other vehicles and then plunged into a polluted ravine. 20 others were injured. pic.twitter.com/GoRChhZPiD
— KolHaolam (@KolHaolam) February 11, 2025
राष्ट्रपति ने घोषित किया राष्ट्रीय शोक
राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने घटना पर शोक व्यक्त किया तथा एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधा देने के लिए काम करेगी. बर्नार्डो ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- मैं उन सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ में खड़ा हूं, जो आज दिल दहला देने वाली खबर सुनकर जागे हैं. उनका दर्द मेरा दर्द है.