Dausa Accident: राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पिकअप और ट्रेलर की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. जबकि जयपुर के SMS अस्पताल में 8 घायलों का इलाज चल रहा है. जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा सैंथल थाना क्षेत्र में बापी गांव के पास हुआ.
राजस्थान के दौसा में भीषण सड़क हादसे में खाटूश्यामजी से लौट रहे यूपी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, 9 जयपुर रैफर. दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बासड़ी बाईपास पुलिया के समीप तड़के करीब तीन बजे हादसा हुआ. खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे यूपी निवासी श्रद्धालुओं की पिकअप एक होटल के बाहर खड़े… pic.twitter.com/HTVWgh2tQt
— Balmukund Joshi (@balmukundjoshi) August 13, 2025
हादसे में 11 लोगों की मौत
दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, बापी के पास हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. 9 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ. जब खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप एक होटल के बाहर खड़े कंटेनर से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक घायल महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
#WATCH | Rajasthan | Dausa District Collector Devendra Kumar says, "According to initial reports, 10 people have died in an accident near Bapi. 9 people have been referred for treatment and 3 are being treated in the District Hospital… The accident occurred between a passenger… pic.twitter.com/TAiXgdxIbx
— ANI (@ANI) August 13, 2025
खाटूश्यामजी मंदिर से लौटते समय हादसा
एसपी सागर राणा ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. अब तक 11 लोगों के हताहत होने की खबर है. करीब 7-8 लोगों को जयपुर के SMS अस्पताल रेफर किया गया है.”
दौसा, राजस्थान: बापी के पास एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या अब 11 हो गई है, अस्पताल में भर्ती एक व्यक्ति की मौत हो गई है: दौसा के उप पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा https://t.co/0s61mNLElR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 13, 2025
हादसे में मृतकों और घायलों की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार हादसे में मरने वाले सभी उत्तरप्रदेश के एटा के निवासी थे. मृतकों में पूर्वी (3) पुत्री संजीव, प्रियंका (25) पत्नी संजीव, दक्ष (5) पुत्र जयप्रकाश राजपूत, शीला पत्नी जयप्रकाश, अंशु (26) पुत्र संतोष के नाम सामने आए हैं. अन्य मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. वहीं, सीमा पत्नी मनोज, मनोज पुत्र लाखन, नैतिक पुत्र सौरभ, प्रियंका पत्नी लाखन, रीता पत्नी सौरभ, लक्ष्य पुत्र सौरभ, नीरज पत्नी जशवंत राजपूत, सौरभ पुत्र खूबकरण राजपूत, सौरभ पुत्र ज्ञान सिंह राजपूत गंभीर घायल हुए हैं. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया है. वहीं 4 मामूली घायलों का दौसा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सीएम भजनलाल ने हादसे पर जताया दुख
दौसा में हुए भीषण सड़क हादसे पर सीएम भजनलाल ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है. जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
दौसा में भीषण सड़क हादसे में जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद है।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 13, 2025
जिला प्रशासन को घायलों का त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।