Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोमवार देर रात भीषण हादसा हो गया. जहां ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा देवा-फतेहपुर मार्ग पर बिशुनपुर कस्बे के निकट ग्राम कुतुलुपुर के पास हुआ.
#WATCH उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में देवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवा-फतेहपुर मार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, दो घायल हो गए। pic.twitter.com/0jEf2DONSP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंच गए. राहत दल और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा. जिलाधिकारी त्रिपाठी ने हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस ने बताया हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायलों ने देवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
कार और ट्रक की भिड़ंत में 6 की मौत, 2 घायल
बाराबंकी SP अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, “रात करीब 10 बजे देवा थाना क्षेत्र के तहत देवा-फतेहपुर मार्ग पर एक आर्टिका कार और ट्रक की टक्कर हो गई. आर्टिका में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. 2 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. दोनों वाहन अलग-अलग दिशाओं से आ रहे थे और आमने-सामने टकरा गए.’
#WATCH | बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: बाराबंकी SP अर्पित विजयवर्गीय ने बताया, "रात करीब 10 बजे देवा थाना क्षेत्र के तहत देवा-फतेहपुर मार्ग पर एक आर्टिका कार और ट्रक की टक्कर हो गई। आर्टिका में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 पुरुष और 1 महिला… https://t.co/ISHrjCTgwn pic.twitter.com/NkIz3Oheoz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2025
तेज रफ्तार में थे दोनों वाहन
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे. उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए दो लोगों जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. चश्मदीदों के अनुसार, ट्रक बहुत तेज रफ्तार में था और चालक ने सामने से आ रही कार को देखकर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह टक्कर हुई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: ‘पूरी दुनिया संकट के दौर में भारत की ओर देख रही’, जबलपुर में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत



                                    
