Saturday, December 7, 2024
HomeऑटोमोबाइलHonda Activa Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुआ एक्टिवा, स्वैपेबल बैटरी समेत...

Honda Activa Electric: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुआ एक्टिवा, स्वैपेबल बैटरी समेत मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक अवतार में मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जिसको दो नए ईवी मॉडल ‘एक्टिवा ई और क्यूसी1 को मार्केट में उतारा गया है. एक्टिवा इलेक्ट्रिक के लिए बुकिंग जनवरी 2025 से शुरू होगी. और इसकी डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी. आइए हम बात करतें हैं इसके फीचर्स, डिजाइन और खासियत के बारे में .

एक्टिवा ई और क्यूसी1 की बैटरी

एक्टिवा-ई में स्वैपेबल बैटरी दी गई है. जबकि क्यूसी1 में फिक्सड बैटरी सैटअप देखने को मिलता है. एक्टिवा ई में 1.5 kWh की 2 बैटरी दी गई है कंपनी का दावा है कि जो एक बार चार्ज करने पर 102 किमी की रेंज देती है. इसमें 3 राइडिंग मोड भी दिए गए हैं. जो इकॉन, Standard और स्पोर्ट हैं. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है.

एक्टिवा क्यूसी1 में 1.5 kWh की फिक्सड बैटरी दी गई है. जो एक बार चार्ज करने पर 80 KM की रेंज देता है. इसमें एक होम चार्जिंग सेटअप भी दिया गया है. इसे फुल चार्ज करने में 6 घंटे 50 मिनट में लगते हैं. जिसमें 80 प्रतिशत तक चार्ज 4 घंटे 30 मिनट में पहुंच जाती है.

एक्टिवा ई की खासियत

एक्टिवा ई में हेडलाइट, टेललाइट, इंडिकेटर्स सभी एलईडी लाइट के साथ दिए गए हैं. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, नेविगेशन साथ ही 7 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है. इसे 5 कलर ऑप्शंस में पेश किया जा सकता है. जो हैं. पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट फोगी सिल्वर मैटेलिक, पर्ल मिस्टी व्हाइट.

क्यूसी1 की खासियत

QC1 में 5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है. सभी लाइट्स एलईडी दी गई है. एक USB टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और सीट के नीचे एक बड़ा 26 लीटर का स्टोरेज भी मिलता है. क्यूसी 1 में दो राइडिंग मोड दिए गए हैं. जो स्टैंडर्ड और इकॉन है. साथ ही 5 कलर ऑप्शन दिए गए हैं. जो हैं पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट फोगी सिल्वर मैटेलिक, पर्ल मिस्टी व्हाइट.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments