Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है और 3 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 822 सड़कों पर यातायात रोकना पड़ा है. स्थानीय मौसम विभाग ने बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
हिमाचल में 91 बार अचानक आई बाढ़
अधिकारियों ने बताया कि 20 जून से 30 अगस्त तक मॉनसून के दस्तक देने के बाद राज्य में 91 बार अचानक बाढ़, 45 बार बादल फटने और 93 बड़े भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. रविवार सुबह राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों – ओल्ड हिंदुस्तान तिब्बत रोड, मंडी-धरमपुर रोड और औट-सैंज रोड सहित कुल 822 सड़कें बंद हैं.
उन्होंने बताया कि नैतर और भाग नदियों में अचानक आई बाढ़ के कारण मनाली-नग्गर-कुल्लू मार्ग बाधित हो गया है और वहां मरम्मत कार्य जारी है. अधिकारियों के मुताबिक शिमला शहर के बाहरी इलाके में दो वाहन भी मलबे में दब गए.
1,236 बिजली ट्रांसफार्मर और 424 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित
राज्य आपात परिचालन संचालन केंद्र (SEOC) के मुताबिक बारिश संबंधी घटनाओं से 1,236 बिजली ट्रांसफार्मर और 424 जलापूर्ति योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. अधिकारियों ने बताया कि भरमौर और चंबा में फंसे मणिनाथ यात्रा तीर्थयात्रियों को निकाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुश्किलें, अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रायपुर में FIR दर्ज