Tuesday, July 1, 2025
HomePush NotificationHimachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से भारी...

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से भारी तबाही, एक की मौत, 18 लापता, स्कूल-कॉलेज बंद, आज भी रेड अलर्ट

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और भारी बारिश से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 लोग लापता हैं। कई घर, सड़कें, वाहन और मवेशी बह गए। करसोग, स्यांज और स्याठी गांवों में भारी तबाही हुई।

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 18 लोग लापता हो गए. मंडी में सोमवार शाम से 216.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि करसोग में एक व्यक्ति की मौत की खबर है, जबकि मंडी के स्यांज में 2 परिवारों के करीब 7 लोग लापता हैं.

Image Source: PTI

बादल फटने और बाढ़ से कई जगह भारी नुकसान

देवगन ने बताया कि भारी बारिश के बाद बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से जिले में कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है, जिसके चलते कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. घरों और कृषि भूमि को नुकसान पहुंचने की सूचना है. करसोग के पुराना बाजार (पंजरत), कुट्टी, बराल, ममेल और भ्याल गांवों में सड़कें और वाहन बह गए हैं.मंडी की लौंगनी पंचायत के स्याठी गांव में भारी बारिश के कारण कई घर, गौशालाएं, घोड़े, मवेशी और बकरियां बह गई हैं, जबकि पंडोह के पास पटीकरी बिजली परियोजना में निवासियों के घरों में पानी घुस गया है.

Image Source: PTI

पंडोह बांध से डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी

जिले की सभी नदियां और नाले उफान पर हैं और ब्यास नदी पर बने पंडोह बांध से डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. पंडोह बांध का जलस्तर खतरे के निशान 2,922 फुट के मुकाबले 2,941 फुट तक पहुंच गया है. चंडीगढ़-मनाली चार लेन मार्ग वर्तमान में द्वाडा, झलोगी और बनाला सहित कई स्थानों पर अवरुद्ध है, जबकि कमांद-कटौला-बजौरा मार्ग केवल हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) के लिए खुला है.

Image Source: PTI

प्रशासन ने यात्रा से बचने की दी सलाह

मंडी पुलिस ने कहा कि आम लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक बहुत आवश्यक न हो, यात्रा से बचें. सुजानपुर की खैरी ग्राम पंचायत से बाढ़ में फंसे लगभग 15 प्रवासियों को बचाया गया और भारतीय रिजर्व बटालियन जंगलबेरी और पुलिस की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. भारी बारिश के बाद मंडी और हमीरपुर के जिला प्रशासन ने मंगलवार को स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार हमीरपुर जिले में इस आशय की सूचना समय पर नहीं मिलने के कारण छात्र पहले ही स्कूल पहुंच गए थे. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 6 जिलों – चंबा, हमीरपुर, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Update: मामूली तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, Sensex 177 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,568 पर, इन शेयर में फायदा और नुकसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular