Tuesday, August 5, 2025
HomeNational NewsShibu Soren Death:'जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं', पिता...

Shibu Soren Death:’जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं’, पिता शिबू सोरेन के निधन पर भावुक हुए हेमंत सोरेन, बोले-‘आपका संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा’

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके बेटे और सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वह जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उनके पिता का अन्याय के खिलाफ संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा। शिबू सोरेन का सोमवार को 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

Shibu Soren Death: ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाने जाने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता शिबू सोरेन के निधन के एक दिन बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अन्याय के खिलाफ उनके पिता का संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अपने पिता के निधन के बाद जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. झारखंड के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे.

‘मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं’

हेमंत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं अपने जीवन के सबसे कठिन दिनों से गुजर रहा हूं. मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया बल्कि झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया. उनके पिता का संघर्ष कोई किताब नहीं समझा सकती.’

पिता के सपनों को साकार करने का लिया संकल्प

सोरेन ने झारखंड को झुकने नहीं देने का वादा किया और शोषितों एवं गरीबों के लिए काम करके अपने पिता के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए लिखा, ‘आपने जो सपना देखा, अब वह मेरा वादा है. मैं झारखंड को झुकने नहीं दूंगा. आपके नाम को मिटने नहीं दूंगा. आपका संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा.’

ये भी पढ़ें: India On Russia Oil Trade: डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ वाली धमकी का भारत ने दिया करारा जवाब, रूस से ट्रेड डील पर सामने रख दी सच्चाई !

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular