Thursday, November 27, 2025
HomePush NotificationHema Malini ने पोस्ट के जरिए बयां किया Dharmendra को खोने का...

Hema Malini ने पोस्ट के जरिए बयां किया Dharmendra को खोने का दर्द, कहा- ‘वो मेरे सब कुछ थे, उनके जाने से जो खालीपन है वो…’

Hema Malini On Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा करते हुए पति को खोने का गहरा दर्द साझा किया है। उन्होंने लिखा कि धर्मेंद्र उनके लिए पति, पिता, दोस्त, मार्गदर्शक और जीवन का आधार थे, वो उनके “सब कुछ” थे।

Hema Malini On Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने धर्मेंद्र के साथ अपनी कुछ यादगार तस्वीरें भी शेयर की है.और धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद किया है. यह पोस्ट धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के रिश्ते की गहराई को बयां करता है.

धर्मेंद्र के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए हेमा मालिनी ने लिखा- धरम जी, वो मेरे लिए बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारी 2 बेटियों, ईशा और अहाना के लाडले पिता, दोस्त, फिलॉसफर, मार्गदर्शक, कवि, हर मुश्किल घड़ी में मेरे लिए सबसे जरूरी इंसान,सच कहूं तो , वो मेरे लिए सब कुछ थे! और उन्होंने हमेशा अच्छे-बुरे वक्त में मेरा साथ दिया. अपने सहज, मिलनसार व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, और हमेशा उन सभी में स्नेह और रुचि दिखाते रहे.

एक पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर उनका टैलेंट में, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी दिग्गजों के बीच उनको अलग दिखाती थी. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मौजूदगी और उपलब्धियां हमेशा बनी रहेंगी.

हेमा ने अपने व्यक्तिगत नुकसान के बारे में भी पोस्ट में लिखा है. उन्होंने कहा-मेरा व्यक्तिगत नुकसान को बयां नहीं किया जा सकता और जो खालीपन पैदा हुआ है वह जीवन भर रहेगा. सालों तक साथ रहने के बाद, मेरे पास उन कई खास पलों को फिर से जीने के लिए अनगिनत यादें बची हैं..’

ये भी पढ़ें: White House Shooting: व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड के 2 सैनिकों को मारी गोली, हमलावर अफगान नागरिक रहमानुल्लाह हिरासत में, 2021 से अमेरिका में रह रहा था

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular