जयपुर। पिछले दिनों छात्रसंघ चुनावों पर सीएम गहलोत के निर्देश के बाद रोक लगा दी गई. इस बात से पूरे छात्र संघटनो में आक्रोश व्याप्त है इसी को लेकर पिछले 4 दिनों से लगातार छात्र आंदोलन कर रहे है. सीएम गहलोत के इस फैसले के खिलाफ छात्रनेताओं का गुस्सा लगातार उफान मार रहा है. बुधवार को छात्रों के आंदोलन ने अचालक उग्र रुप ले लिया. सूत्रों के हवाने से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में यूनिवर्सिटी कैंपस के कुलपति सचिवालय में एक दर्जन से ज्यादा छात्र घुस गए. इन छात्रों ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया. और खुद को कुलपति सचिवालय में कैद कर लिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रनेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द चुनावों का ऐलान नहीं करती है तो वह सामूहिक आत्मदाह करेंगे. इससे पहले भी छात्र आंदोलन के दौरान मंगलवार की रात कैंपस में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गए थे.
छात्रनेताओं का आरोप है कि छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने को लेकर कुलपति ने सीएम और सरकार तक गलत फीडबैक भेजा है जिसके बाद चुनाव रद्द करने का फैसला लिया गया है. दरअसल सरकार की ओर से चुनाव नहीं करवाने के पीछे गिनाए गए कारणों में एक कारण कुलपतियों की नेगेटिव रिपोर्ट भी है.