Monday, September 1, 2025
HomeNational NewsChamoli Heavy Rain: चमोली में भारी बारिश के कारण आई बाढ़, ज्योतिर्मठ-मलारी...

Chamoli Heavy Rain: चमोली में भारी बारिश के कारण आई बाढ़, ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर पुल बहा, दर्जन गांवों का संपर्क टूटा

Chamoli Heavy Rain: उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश से तमक नाले में बाढ़ आ गई, जिससे ज्योतिर्मठ-मलारी मार्ग पर पुल बह गया। इससे नीति घाटी के 12 से अधिक गांवों और सीमा पर तैनात बलों का संपर्क टूट गया। जनहानि की सूचना नहीं है।

Chamoli Heavy Rain: उत्तराखंड के चमोली जिले में ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर शनिवार देर रात भारी बारिश के कारण तमक बरसाती नाले में आई बाढ़ से वहां बना एक पुल बह गया जिससे नीति घाटी के सीमांत क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों तथा सीमा पर तैनात सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों का मोटर संपर्क टूट गया.

पुल बहने से 12 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा

चमोली जिला प्रशासन ने बताया कि सुराहीथोटा और जुम्मा के बीच तमक नाले के ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण देर रात 2 बजे बाढ़ आ गई जिससे वहां बना सीमेंट और कंक्रीट का पुल बह गया. अलकनंदा नदी की सहायक जलधारा धौलीगंगा के किनारे स्थित इस क्षेत्र में हुई घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. पुल बहने से तमक से आगे नीति घाटी के सीमांत क्षेत्र के12 से अधिक जनजातीय गांवों और सीमा पर तैनात सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों का मोटर संपर्क ठप हो गया है. करीब 3 साल पूर्व यहां से लगभग 5 किलोमीटर आगे जुम्मा मोटर पुल भी इसी तरह बह गया था.

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद

इस बीच, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, चमोली और ज्योतिर्मठ के बीच दो स्थानों-भनीरपानी और पागलनाला पर मलबा आने से बंद है. जिला प्रशासन ने बताया कि मार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है. केदारनाथ को चमोली से जोड़ने वाला कुंड-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बैरागना के समीप भूस्खलन से अवरुद्ध है जिसे खोलने के प्रयास जारी हैं. बारिश के कारण ज्योतिर्मठ क्षेत्र में बिजली प्रभावित है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Meet Xi Jinping: पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ की द्विपक्षीय बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular