Sunday, August 17, 2025
HomePush NotificationMumbai Rain Alert: मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, 40 से 50...

Mumbai Rain Alert: मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Mumbai Rain Alert: मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं और भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना जताई है। शनिवार रात हुई बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हुआ, हालांकि सुबह बारिश की तीव्रता कम रही।

Mumbai Rain Alert: मुंबई के कुछ हिस्सों में हुई बारिश के एक दिन बाद मौसम विज्ञान विभाग ने आज यानि रविवार को मुंबई और उपनगरों में तेज हवाओं के साथ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. मुंबई में हुई बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जलजमाव के कारणों लोगों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि रात भर हुई भारी बारिश के बाद रविवार सुबह बारिश की तीव्रता कम हो गई. हल्की बारिश और कभी-कभी तेज बौछारें पड़ीं तथा कहीं पर भी भारी जलजमाव की सूचना नहीं मिली. मध्य रेलवे मार्ग पर लोकल ट्रेन थोड़ी देरी से चल रही थीं, लेकिन अधिकारियों ने देरी का कोई कारण नहीं बताया. अधिकारियों के अनुसार, बेस्ट (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) बस सेवा के रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

मुंबई समेत इन स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने रविवार को मुंबई और पड़ोसी ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि कभी-कभी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.

ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी, तेजस्वी आज से शुरू करेंगे ‘वोटर अधिकार यात्रा’, 16 दिनों में 1300 किमी की दूरी की जाएगी तय

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular