Saturday, July 26, 2025
HomePush NotificationMumbai Rain Forecast: मुंबई में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, पुलिस ने...

Mumbai Rain Forecast: मुंबई में भारी बारिश को लेकर अलर्ट, पुलिस ने लोगों से की घरों में रहने की अपील

Mumbai Rain Forecast: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई और पश्चिम रेलवे पर कुछ उपनगरीय ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं. अधिकारियों ने बताया कि दिन में और अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सुबह 8.30 बजे से शुरू होने वाले 24 घंटे के दौरान महानगर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है जिसके चलते पुलिस ने लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.

बारिश ने थामी वाहनों की रफ्तार, लोकल ट्रेन चल रही देरी से

मुंबई में सुबह से हो रही बारिश और बीच-बीच में तेज़ बारिश के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेल नेटवर्क पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बिना किसी समस्या के संचालित हो रही हैं. जबकि पश्चिम रेलवे नेटवर्क पर कुछ लोकल ट्रेन 10-15 मिनट देरी से चल रही हैं.

मुंबई में बारिश का ऑरेंज, रायगढ़ में रेड अलर्ट

IMD ने पहले ही मुंबई और उसके सभी पड़ोसी जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. वहीं, रायगढ़ में शुक्रवार के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है. शहर में गुरुवार को भी इसी तरह की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन मध्यम बारिश हुई थी.

Image Source: PTI

मुंबई पुलिस ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

मुंबई और पड़ोसी जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पुलिस ने नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है. मुंबई पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुंबई और आसपास के जिलों में भारी बारिश के कारण नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें, तटीय इलाकों में जाने से बचें और सावधानी से गाड़ी चलाएं. हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह सतर्क हैं और मुंबईवासियों की सहायता के लिए तैयार हैं। किसी भी आपात स्थिति में, कृपया 100/112/103 पर कॉल करें.’

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की ‘मानसून रिपोर्ट’ के अनुसार, द्वीप शहर पूर्वी उपनगरों और पश्चिमी उपनगरों में अब तक क्रमशः 29.40 मिमी, 29.44 मिमी और 18.88 मिमी औसत वर्षा हुई है. आईएमडी की कोलाबा और सांताक्रूज़ वेधशालाओं ने क्रमशः 22.4 मिमी और 23.9 मिमी वर्षा दर्ज की.

ये भी पढ़ें: PM Modi का मालदीव पहुंचने पर जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर वेलकम करने पहुंची मुइज्जू की पूरी कैबिनेट, क्यों खास है प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular