Saturday, March 29, 2025
Homeताजा खबरHazaribagh Violence: 10 नामजद, 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, मंत्री...

Hazaribagh Violence: 10 नामजद, 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने विधानसभा में दी जानकारी

Hazaribagh Violence: झारखंड के हजारीबाग में हिंसक झड़प और पथराव की घटना के सिलसिले में 10 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. राज्य सरकार के एक मंत्री ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बताया कि हजारीबाग में एक धार्मिक जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर 2 समुदायों के बीच झड़प हुई. उन्होंने कहा कि यह झड़प उस समय हुई, जब मंगला जुलूस पंच मंदिर चौक से झंडा चौक की ओर जा रहा था.

गाना बजाने को लेकर हुआ टकराव

किशोर ने भोजनावकाश के बाद सदन को बताया, ”जब जुलूस पास के एक चौक पर पहुंचा, तो आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच टकराव हो गया और दोनों तरफ से पथराव किया गया. उन्होंने बताया, मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भीड़ को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन दोनों समूहों की ओर से पथराव तेज हो गया. इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और सरकारी व निजी संपत्तियों की सुरक्षा के लिए हवा में दो गोलियां चलाईं.”

200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

किशोर ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के बाद संवेदनशील इलाकों और मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए. मंत्री ने कहा, “मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट की शिकायत के आधार पर सदर थाने में दोनों समुदाय के पांच-पांच नामजद लोगों और 200 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.”

पथराव की घटना को लेकर विधानसभा में हंगामा

इससे पहले, हजारीबाग में धार्मिक जुलूस को कथित तौर पर निशाना बनाकर किए गए पथराव की घटना को लेकर विधानसभा में हंगामा हुआ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष के आसन के करीब आकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और हिंदू त्योहारों के दौरान उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. सरकार ने सदन को आश्वासन दिया कि राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए अशांति पैदा करने वाले तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

उपमंडल पुलिस अधिकारी परमेश्वर कामती ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे जामा मस्जिद चौक के पास हुई, जब रामनवमी उत्सव के तहत मंगला जुलूस निकाला जा रहा था. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से पथराव किया गया. वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं. पुलिस ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है और घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments