Sunday, January 19, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)Hathras Accident News:  ट्रक की टक्कर से 6 की मौत

Hathras Accident News:  ट्रक की टक्कर से 6 की मौत

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. जिले के सादाबाद मार्ग पर हुए इस भयानक हादसे में ट्रैक्टर में सवार छह लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. जिले के पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि एटा जिले के जलेसर से श्रद्धालु मथुरा के गोवर्धन की परिक्रमा करने के लिए निकले थे. देर रात श्रद्धालु जब हाथरस में सादाबाद रोड पर पहुंचे, तब सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हादसे में घायल आठ लोगों को सादाबाद के हाथरस जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तथा अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया.

हादसे में मरने वालों की पहचान विक्रम (45), माधुरी (22), हेमलता (12), लखमी (18), अभिषेक (20) और विष्णु (20) के रूप में हुई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा गया. हादसे के वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 45 श्रद्धालु सवार थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक और दो परिचालकों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments