हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा मौका.हरियाणा की स्वास्थ्य सेवाओं के डायरेक्टर जनरल कार्यालय की ओर से चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली गई है.इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2024 तय की गई है.इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.haryanahealth.gov.in या पंडित भागवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, रोहतक की वेबसाइट uhsr.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
UHSR Medical Officer Vacancy 2024 : पदों का विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 777 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें अनारक्षित-352 पद, एससी- 244 पद,बीसी ए – 61 पद,बीसी बी- 33 पद, EWS के 87 पद हैं.
UHSR Medical Officer Vacancy 2024 : आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 22 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. हरियाणा के एससी और बीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी.दिव्यांग उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी.
UHSR Medical Officer Vacancy 2024 : आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि हरियाणा के सभी कैटेगरी की महिलाओं, SC/बीसी-ए/बीसी-बी/एक्स सर्विसमैन और EWS-250 रुपये का भुगतान करना होगा,जबकि हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.